Happy Bday Amitabh: इस फिल्म से बदली थी अमिताभ बच्चन की किस्मत
By Ekta Sharma
2022-10-11, 11:39 IST
naidunia.com
जंजीर
1973 में आई जंजीर फिल्म से अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर छा गए थे। यह फिल्म प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी थी।
शोले
शोले सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ का स्टाइल और कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी।
कुली
यह फिल्म सभी के लिए काफी खास थी। इसी फिल्म के सेट पर अमिताभ को गंभीर चोट लगी थी। उस समय उनकी स्थिति कोमा जैसी रही थी।
मोहब्बतें
साल 2000 में रिलीज हुई मोहब्बतें फिल्म में अमिताभ नारायण शंकर के किरदार में नजर आए थे। जिसमें शाहरुख खान भी लीड रोल में थे।
पीकू
साल 2015 में आयी फिल्म पीकू में अमिताभ ने काफी मजेदार किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी थे।
ब्रह्मास्त्र
कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ ने शानदार किरदार निभाया था। यह फिल्म काफी हिट रही थी।
Shiv Puja: भगवान शिव को करें ये 5 चीजें अर्पण, होंगे प्रसन्न
Read More