16 अगस्त 1970 को जन्म सैफ अली खान इस साल अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं सैफ का किन फिल्मों को ठुकराना उनकी गलती थी।
सैफ अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बेटे है। सैफ ने 1991 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
करण जौहर द्वारा निर्देशित कुछ कुछ होता हैं फिल्म सैफ अली खान को भी ऑफर की गई थी। बाद में सैफ के मना करने के बाद शाहरुख को इस फिल्म के लिए चुना गया।
डीडीएलजे फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान मेकर्स की पहली पसंद थे? मेकर्स चाहते थे कि सैफ डीडीएलजे में लीड रोल निभाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान भी सैफ अली खान के साथ जुगलबंदी नाम की फिल्म बनाना चाहते थे। बाद में सैफ की डेट्स न मिल पाने के कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
फैंस के लिए रेस फ्रेंचाइजी सैफ अली खान के बिना अधूरी है। रेस 3 में भी सैफ को रोल ऑफर किया गया था जिसे करने से उन्होंने इंकार कर दिया था।
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर 2 स्टेट्स भी पहले सैफ को ऑफर हुई थी। सैफ ने फिल्म में कृष मल्होत्रा का रोल प्ले करने से मना कर दिया था। बाद में यह किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया था।
सैफ अली खान एक दमदार एक्टर है, हीरो से लेकर विलेन तक, लवर से लेकर किलर कर सैफ अपने दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते है। एक्टर ने फिल्म दर फिल्म अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया हैं।