नए साल पर सबसे पहले अपने ईष्ट देवता का ध्यान करके व पूजा करके अपने दिन की शुरुआत करें।
गुजरे साल की घटनाओं से सबक लें और उन गल्तियों को न दोहराए जो पिछले साल की हैं। तभी नया साल बेहतर होगा।
साल के पहले दिन से ही बेहतर शुरुआत करें ऐसा माना जाता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा।
आपकी सफलता और खुशी आप के कर्तव्यों में ही निहित होती है। इसीलिए खुश रहने के लिए संकल्प लेना चाहिए और कठनाइयों से लड़ने के लिए प्रयास करना चाहिए ।
नया साल हमें नए काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह हमें नए उत्साह और आनंद के साथ जीवन जीने की ऊर्जा देता है।
नए साल में अपने व्यवहार को भी सुधारें, जिससे आपके बेहतर संबंध बनेंगे और आपको कार्यक्षेत्र में सफलता अधिक मिलेगी।