टेस्ट के साथ-साथ हेल्दी भी है हरे चने की चाट


By Ekta Sharma16, Feb 2024 05:02 PMnaidunia.com

हरा चना

हरा चना, जो कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। उत्तर भारत में हरे चने को छोलिये के नाम से भी जाना जाता है।

कई तरह से खाएं

सब्जी, चाट, सलाद, पराठे जैसे कई तरीकों से आप इसे खा सकते हैं। हरे चने विटामिन्स, मिनरल्स और कैल्शियम का खजाना होते हैं।

पोषक तत्वों से भरपूर

इसमें फाइबर की भी अच्छी- खासी मात्रा मौजूद होती है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखती है। आज हम हरे चने की चाट बनाने वाले हैं, जो एकदम आसान है।

इस तरह बनाएं

हरे चने- 200 ग्राम, 1 से 2 आलू उबला और छोटे कटे हुए, तेल- 1 बड़ा चम्मच, जीरा- 1 छोटा चम्मच, 1 प्याज बारीक कटी हुई, 1 टमाटर बारीक कटा हुआ, 1 कप हरा धनिया बारीक कटा हुआ।

सामग्री

1/2 खीरा बारीक कटा हुआ, स्वादानुसार नमक, भुना जीरा पाउडर- 1/2 बड़ा चम्मच, चाट मसाला- 1 चम्मच, स्‍वादानुसार लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नींबू का रस।

पहले उबालें

सबसे पहले कुकर में हरे चनों को एक सीटी आने तक पका लें। फिर पैन में तेल गरम करें, इसमें जीरा, हींग डालकर तड़काएं फिर उबले चने डालें।

सब्जियां मिक्स करें

नमक डालकर मिक्स करें। अब इसमें आलू और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और आंच बंद कर दें। बाउल में हरे चने डालें। इसमें प्याज, टमाटर, खीरा और हरा धनिया डालें।

मसाला चाट मिलाएं

फिर इसमें जीरा पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। ऊपर से चाट मसाला छिड़ककर सर्व करें।

मोम की तरह पिघलेगा बेली फैट, पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स