Hardik Natasha: सामने आई हार्दिक पांड्या-नताशा की मेहंदी की अनसीन फोटोज


By Ekta Sharma2023-02-20, 17:56 ISTnaidunia.com

उदयपुर में की शादी

हार्दिक और नताशा ने 14 फरवरी को ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी। इसके बाद दोनों 15 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे।

हार्दिक-नताशा की दूसरी शादी

हार्दिक और नताशा ने अपनी शादी के लिए झीलों के शहर उदयपुर का चयन किया था। शादी के फंक्शन्स तीन दिनों तक चले थे। जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे।

सामने आईं अनदेखी तस्वीरें

हार्दिक और नताशा की शादी काफी शाही अंदाज में हुई है। अब धीरे-धीरे इस शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

हार्दिक-नताशा का हल्दी फंक्शन

अब कपल की शादी के कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कपल के हल्दी और मेहंदी के फंक्शन के खास पल दिखाई दे रहे हैं।

बेटे अगस्त्या के साथ की ट्विनिंग

इन फोटोज में हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्या भी शामिल हैं। तीनों एक साथ पोज देते हुए काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। तीनों ने साथ ट्विंनिंग भी की है।

ब्लैक लवर्स मौनी के ये क्लासी ब्लैक आउटफिट्स करें ट्राई