हार्दिक-नताशा ने हिंदी रीति रिवाज से रचाई शादी


By Akanksha Jain2023-02-17, 11:08 ISTnaidunia.com

हार्दिक-नताशा

क्रिकेटर हार्दिक और एक्ट्रेस नताशा हमेशा ही अपनी कपलिंग को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब दोनों की शादी की फोटोज बहुत वायरल हो रही हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग

हार्दिक और नताशा ने उदयपुर राजस्थान में एक बार फिर सात जन्मों का वादा किया।

हिंदू रीति रिवाज

16 फरवरी को कपल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की, इससे पहले 14 फरवरी को दोनों ने ईसाई रीति से शादी की थी।

वेडिंग आउटफिट

शादी के मौके पर कपल का आउटफिट भी बेहद रॉयल था। हार्दिक ने शेरवानी तो नताशा ने लहंगा पहना था।

ब्यूटिफुल नताशा

फेरों के दौरान नताशा ने रेड कलर की हैवी वर्क की साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस शादी के जोड़े में बेहद सुंदर लगीं।

ईसाई रीति रिवाज

नताशा ईसाई धर्म को मानती हैं और हार्दिक हिंदू जिसके चलते कपल ने दोनों रिवाजों से शादी की।

ब्यूटिफुल कपल

हार्दिक और नताशा की जोड़ी के लाखों लोग दीवाने हैं, कपल कभी भी फैंस को कपल गोल्स देने का मौका नहीं छोड़ता।

फेमस कपल

नताशा और हार्दिक फेमस और पावरफुल कपल्स में से एक हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

maha Shivratri 2023 : रत्‍नों के शिवलिंग पर करें अभिषेक, पूरी होंगी सारी कामनाएं