हरियाली तीज के दिन करें ये उपाय, खुशहाल होगा जीवन


By Ayushi Singh20, Jul 2024 02:04 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। इस दिन सारी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। आइए जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन कौन-से उपाय करने से जीवन खुशहाल होगा-

शिवलिंग पर चढ़ाएं बेलपत्र

हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी स्नान करके शिव जी और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दिन तीन बेलपत्र लेकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

उत्तर दिशा में करें पूजा

इस दिन शिव जी कृपा पाने के लिए उत्तर दिशा में भगवान शिव की तस्वीर लगाकर पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही, परिवार में शांति बनी रहती है।

खिलाएं कुत्ते को रोटी

हरियाली तीज के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल लगाकर एक रोटी खिलाएं, क्योंकि कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में शनि का प्रभाव कम होता है।

हरी घास खिलाएं

हरियाली तीज के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सुबह स्नान आदि करने के साथ गाय को हरी घास खिलाएं। इससे जीवन में विशेष लाभ मिलता है।

करें मंत्र का जाप

इस दिन माता पार्वती को सिंदूर और लाल चूड़ी अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा 108 बार 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

रखती है व्रत

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति व परिवार के सदस्यों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती है।

हरियाली तीज के दिन ये उपाय करने से जीवन में खुशहाली आएगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

चाणक्य की ये 4 बातें मान लेंगे, कभी नहीं दिखेंगे गरीबी भरे दिन