हरतालिका तीज व्रत में ये नियम अपनाएं, सुहाग की उम्र होगी लंबी


By Ayushi Singh28, Aug 2024 02:55 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए रखती है, जिससे उनका जीवन अच्छा रहे। आइए जानते हैं कि हरतालिका तीज व्रत में ये नियम अपनाएं, सुहाग ही उम्र होगी लंबी-

नए कपड़े

जो महिलाएं पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रही है, उन महिलाओं को इस दिन हरे रंग के नए कपड़े पहने चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

करें सोलह श्रृंगार

इस दिन नवविवाहित महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और पति की आयु की लंबी होती है।

करें पूजा

इस दिन विशेष रुप से नवविवाहित महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा साथ में करनी चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है।

रखें निर्जला व्रत

इस दिन सुहागिन महिलाओं को निर्जला व्रत रखना चाहिए। इससे पति की आयु लंबी होती है। साथ ही, पति को जीवन में सफलता मिले इसकी कामना करती है।

सुने कथा

इस दिन सुहागिन महिलाओं को शाम में मंदिर जाकर कथा सुनना चाहिए। इससे ही व्रत को पूरा माना जाता है और शिव जी के साथ माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है।

भजन-कीर्तन करें

इस दिन नवविवाहित महिलाओं को मंदिर में भजन-कीर्तन करना चाहिए। इससे उनका नया जीवन सुखमय रहे और खुशहाली बनी रहे।

हरतालिका तीज व्रत में ये नियम अपनाने से पति की उम्र लंबी होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शरीर के ये बर्थमार्क देते हैं उज्जवल भविष्य का संकेत