टेस्ट एक लंबे समय तक चलने वाला क्रिकेट फॉर्मेट है। आइए जानते है टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से सिर्फ 3 गेंदबाजों ने टेस्ट में हैट्रिक ली है। पहली हैट्रिक 2001, दूसरी हैट्रिक 2006 और तीसरी बार 2019 में भारत के पास हैट्रिक आई थी।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक हरभजन सिंह ने ली थी। भज्जी ने 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
हरभजन सिंह ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था। तीनों ही बल्लेबाज एलबीडबल्यू हुए थे।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरी हैट्रिक साल 2006 में इरफान पठान ने ली थी। इरफान ने 2006 में पाकिस्तान के कराची में पाक के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
इरफान पठान ने कराची में पाकिस्तान के लगातार तीन गेंद पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। पठान ने मोहम्मद युसूफ, कामरान अकमल और शोएब अख्तर के विकेट चटकाए थे।
टेस्ट में भारत की तरफ से तीसरी हैट्रिक जसप्रीत बुमराह ने 2019 में ली थी। बुमराह ने वेस्टइंडीज के तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को तीन गेंदों में आउट किया था।
बुमराह ने क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल और डैरेन ब्रावो को लगातार तीन गेंदों में आउट किया था। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मैच था।