जल्दी डिनर करना, सेहत के लिए बेहद लाभकारी


By Ekta Sharma20, Nov 2023 09:35 PMnaidunia.com

लोगों पर की गई रिसर्च

स्टडी में इटली एक गांव के लोगों पर रिसर्च की गई और यह पाया गया कि वहां जितने भी लोग 90 से अधिक उम्र के हैं, वे शाम को 7 बजे के आस-पास डिनर कर लेते हैं।

प्लांट बेस्ड डाइट

इन लोगों की डाइट प्लांट बेस्ड होती है। इनकी डाइट में सीरियल्स, फल, सब्जी और दाल ज्यादा शामिल होते हैं। इनकी लाइफस्टाइल भी काफी एक्टिव है।

सात बजे तक डिनर

शाम को करीब सात बजे के आस-पास डिनर करने से सोने से पहले काफी समय मिलता है, जिससे खाना अच्छे से पच जाता है। इससे एसिडिटी, गैस, ब्लोटिंग जैसी समस्या नहीं होती है।

नींद अच्छी आना

डिनर और सोने के बीच ज्यादा समय होने की वजह से आपको नींद अच्छी आती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि खाना आसानी से पच जाता है।

डायबिटीज में फायदेमंद

जल्दी डिनर करने से आपकी बॉडी इंसुलिन का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाती है और ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता, जिससे डायबिटीज, दिल की बीमारियां आदि का खतरा नहीं होता है।

वजन होगा कम

शाम को डिनर करने से आपका मेटाबॉलिज्म काफी तेज होता है, जिससे आपका खाना काफी हद तक सोने से पहले डाइजेस्ट हो जाता है और रात को खाने की क्रेविंग भी नहीं होती।

डाइजेशन होगा बेहतर

देर से डिनर करने से हमारी बॉडी का फंक्शन धीमा हो जाता है। इसलिए जल्दी डिनर करना आपके पाचन तंत्र के लिए काफी लाभदायक हो सकता है।

कोई भी काम गलत होने से बिगड़ जाता है मूड? अपनाएं ये टिप्स