सिर में दर्द होना एक आम समस्या है। अक्सर बार-बार सिरदर्द होने से लोगों को लगता है कि उनको माइग्रेन हो गया है, लेकिन इसके पीछे कई और कारण हो सकते है।
अगर कोई दिनभर सफर कर लें, व्रत रख लें या फिर किसी बात की चिंता कर लें, तो इससे सिरदर्द करने लगता है। इसके अलावा 5 अन्य कारण भी हो सकते है।
शरीर में विटामिन डी की कमी होने से भी सिरदर्द करता है। विटामिन डी की पूर्ति जब नहीं होती है, तो सिरदर्द बार-बार हो सकता है।
नशीले पदार्थों के कारण भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। यदि कोई सिगरेट या शराब का सेवन करता है, तो बार-बार सिर में दर्द होने लगता है।
सिरदर्द का कारण हार्मोनल बदलाव भी माना जाता है। महिलाओं के पीरियड्स के दौरान हार्मोनल बदलाव होते है, जिसके कारण सिरदर्द भी होने लगता है।
गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन होना काफी आम होता है। व्यक्ति जब डिहाइड्रेशन का शिकार होता है, जो सिरदर्द बार-बार सताता है।
सिरदर्द होने का मुख्य कारण साइनस में सूजन होना भी हो सकता है। साइनस में सूजन के कारण सिर में तेज दर्द होता है।
इन 5 कारणों से भी लोगों के सिर में दर्द होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ