गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। इसका पौधा कटीला होने के बाद भी यह अपनी खूबसूरती और खुशबू से लोगों का दिल जीत लेता है।
गुलाब के फूल में मौजूद उसकी पंखुड़ियां सेहत के लिए रामबाण हैं। आज हम इस लेख में गुलाब की पंखुड़ियों को चबाने के फायदे जानेंगे।
गुलाब की पंखुड़ियों में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है। रोजाना इसका सेवन कब्ज, एसिडिटी और पेट की जलन से राहत दिलाता है।
गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाते हैं। यह मुंहासों, दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं।
गुलाब की खुशबू तनाव और एंग्जायटी को दूर करने में मदद करती है। गुलाब की पंखुड़ियों की चाय या गुलकंद खाने से मूड फ्रेश और एनर्जी लेवल बढ़ाने में मदद मिलती है।
गुलाब की पंखुड़ियां मेटाबॉलिज्म को तेज करती हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com