बेल शरीर के लिए है संजीवनी


By Prakhar Pandey31, Jul 2023 01:23 PMnaidunia.com

बेल

बेल में औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह काफी मीठा भी होता है। यही कारण है कि लोग इसे प्राचीन काल से ही पसंद करते हैं।

शरीर के लिए अमृत

औषधीय और सुपाच्य होने की वजह से बेल शरीर के लिए अमृत के समान है। यह शरीर को कई तरह का लाभ देता है।

पेट के लिए रामबाण

आपके पेट के लिए बेल एक बेहतरीन टॉनिक है। यह टैनिन से भरपूर होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगस गुण होते हैं।

बाउल मूवमेंट

बेल में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जो बाउल मूवमेंट यानी मल त्याग को ठीक करता है। इसका नियमित इस्तेमाल काफी फायदेमंद है।

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

बेल का रस कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में मदद करता है साथ ही रक्त में कोलेस्ट्रोल के स्तर को भी कम करता है। जो काफी बेहतर है।

दिल रखता है दुरुस्त

बेल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जिससे दिल से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। इसमें फाइबर की मात्रा भी पाई जाती है।

शुगर में उपयोगी

बेल फेरोनिया गम नामक यौगिक से भरा हुआ होता है, जो बढ़े हुए शुगर को कम करता है। डायबिटीज में भी इसे फायदेमंद बताया गया है।

कैंसर से बचाव

बेल के अर्क में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को खत्म करने की क्षमता रखते हैं जिससे कैंसर का रिस्क कम जाता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 10 ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए हैं काफी फायदेमंद