Health: ठंड में बच्चों को दें केसर वाला दूध, बीमारियों से करेगा बचाव


By Hemraj Yadav20, Dec 2022 10:07 PMnaidunia.com

हड्डियों को करे मजबूत

बच्चों को केसर वाला दूध देने से उनका विकास ठीक ढंग से होता है और हड्डियां मजबूत होती हैं। जो बच्चे जल्दी थक जाते हैं, उन्हें केसर वाला दूध दें।

पाचन तंत्र को रखेगा ठीक

केसर में एंटीबायोटिक और गुड बैक्टीरिया होता है, जो बच्चों के पाचन तंत्र को मजबूत रखता है। केसर वाला दूध पीने से बच्चों का पेट भी साफ रहता है।

आंखों की रोशनी को बढ़ाए

केसर में मौजूद बीटा कैरोटीन आंखों के रेटिना को मजबूत बनाने में मदद करता है। केसर वाला दूध पीने से बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ती है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

ठंड में बच्चों की त्वचा रुखी हो जाती है। केसर वाला दूध देने से बच्चों की त्वचा में होने वाले रुखेपन की समस्या दूर होती है। त्वचा कोमल रहती है।

बीमारियों से रक्षा करे

केसर की तासीर गर्म होती है। बच्चों को केसर वाला दूध देने से ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों से बच्चों की रक्षा होती है। उनकी इम्यूनिटी मजबूत होती है।

डाक्टर से सलाह लें

बच्चों को केसर का दूध देना बहुत फायदेमंद है, लेकिन इस मामले में एक बार डाक्टर से अवश्य परामर्श ले लेना चाहिए।

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में असरदार हैं ये जूस