Health Tips: बार-बार हिचकी सताए तो अपनाएं ये आसान उपाय, तुरंत मिलेगी राहत


By Ravindra Soni2023-01-16, 14:24 ISTnaidunia.com

गर्म पानी और इलायची पाउडर

एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच इलायची पाउडर डालकर उबालें। 15 मिनट बाद छानकर पी लें। हिचकी से राहत मिलेगी।

काली मिर्च भी कारगर

आप काली मिर्च का पाउडर लें और इसे सूंघें। इससे आपको छींक आ सकती है। ऐसा करने से हिचकी आना बंद हो जाएगी।

चीनी करे कमाल

आप एक चम्मच चीनी लें और इसे धीरे-धीरे चबाकर खाएं। हिचकी रोकने का यह एक कारगर नुस्खा है।

दही भी फायदेमंद

हिचकी रोकने के लिए दही भी काम की चीज है। अगर आपको बार-बार हिचकी आ रही हो तो आप थोड़े-से दही का सेवन करें। हिचकी बंद हो जाएगी।

अदरक का इस्तेमाल

आप अदरक का टुकड़ा लें। इसे मुंह में रखकर धीरे-धीरे चबाएं। यह हिचकी के अलावा मुख संबंधी दूसरी समस्याओं से भी निजात दिला सकता है।

Astro News: शनि की राशि में बनेगा बुधादित्य योग, इन राशियों को बंपर लाभ