Health Tips: आंखों में हो रही परेशानी? प्राकृतिक तरीके से करें इलाज


By Shailendra Kumar2023-02-09, 14:46 ISTnaidunia.com

आंखों का रखें विशेष ख्याल

आंखें हमारे शरीर के सबसे अहम और नाजुक अंग हैं। इसलिए इनकी विशेष देखभाल की जानी चाहिए।

आयुर्वेद में है इलाज

आंखों में दर्द, थकान, धुंधलापन आदि सामान्य समस्याओं का इलाज कुछ आयुर्वेदिक उपायों से हो सकता है।

गुलाब जल

लगातार काम की वजह से आंखों में दर्द हो रहा हो, तो गुलाब जल की दो बूंदें आंखों में डालें। आंखें साफ होंगी और दर्द से राहत मिलेगी।

तुलसी

आंखों में लगातार दर्द या इंफेक्शन हो, तो तुलसी के पत्तों को रात भर भिंगोएं और सुबह इस पानी से आंखें धोएं।

घी

आंखों में जलन होने पर रूई को ठंडे पानी में भिगोएं और गाय का देसी घी लगाकर आंखों पर रखें। फौरन राहत मिलेगी।

आंवला

आंवला पाउडर को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इस पानी से आंखों को धो लें। इससे धुंधलापन दूर होगा।

डॉक्टर से लें परामर्श

अगर आंखों में लगातार दर्द हो या परेशानी बढ़ रही हो, तो फौरन नेत्र चिकित्सक से सलाह लें।

Namak Ke Upay: समुद्री नमक के ये खास टोटके, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत