Heart Attack: सर्दी के मौसम में बढ़ते हैं हार्ट अटैक के मामले, जानें क्यों


By Sameer Deshpande2022-12-17, 14:38 ISTnaidunia.com

30 से 35 प्रतिशत बढ़ते हैं मामले

सामान्य दिनों की अपेक्षा सर्दी के दिनों में हृदयाघात से संबंधित मामले 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं।

मोटापे में तीसरे, मधुमेह में दूसरे नंबर पर

बीमारियों के मामले में मोटापे में भारत दुनिया में तीसरे और मधुमेह में दूसरे पायदान पर आ गया है।

बीपी के मरीज भी बढ़े

देश में रक्तचाप के मरीज भी बढ़े हैं। इन कारणों से भारत में हृदयरोग के मरीज भी बढ़ रहे हैं।

नसें सिकुड़ती हैं

ठंड के दिनों में नसें सिकुड़ जाती हैं, रक्त गाढ़ा हो जाता है, कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ जाती है।

खून का थक्का जमने लगता है

ऐसे में रक्त का थक्का जमाने वाले तत्व भी बढ़ जाते हैं। इस वजह से हृदयघात के मामले भी अधिक हो जाते हैं।

वंशानुगत भी है खतरा

वंशानुगत कारण भी हार्ट अटैक की वजह हो सकती है। वर्तमान में युवा भी हृदयघात की चपेट में आ रहे हैं।

युवाओं में भी बढ़ें मामले

इसकी वजह वंशानुगत के साथ ही रक्तचाप, धूम्रपान, तनाव भी है। सर्दी के मौसम में हृदय का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी है।

Guava Benefits: अमरूद के पत्तों में छिपे हैं ये गुण, दूर रहेगी बीमारियां