Heritage: यकीन मानिये ये है इंदौर का राजबाड़ा ...


By Sameer Deshpande23, Dec 2022 03:06 PMnaidunia.com

लौटता राजसी वैभव

रौशनी की जगमगाहट से निखरता राजवाड़ा... लौटता राजसी वैभव...

ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की शान और एतिहासिक इमारत राजवाड़ा अब एक नई रंगत में नजर आने लगी है।

फिर जगमगाने के लिए तैयार

स्मार्ट सिटी द्वारा इसके संरक्षण का कार्य जोरों से जारी है और अब यह इमारत रात को भी रोशनी से जगमगाने की तैयारी करती नजर आ रही है।

सात मंजिला इमारत

सात मंजिला इमारत की हरेक मंजिल पर खास तौर पर प्रकाश व्यवस्था की जा रही है ताकि यह धरोहर और अपनी खूबसूरती रात को भी पर्यटकों को दिखा सके।

रोशनी से सराबोर

यहां लाइट लगाने का कार्य अभी जारी है जो दिन ही नहीं रात को भी हो रहा है।

जल्द जनता के लिए खुलेगा

कोशिश है कि दिसंबर माह खत्म होने से पहले यहां रौशनी कर दी जाए।

22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन, जल्दी होगा अंधेरा, जानिए इसके पीछे का विज्ञान