शुक्रवार को गुड़हल के फूल से करें ये 2 उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा


By Ritesh Mishra13, Dec 2024 11:27 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पेड़-पौधों और फूलों की पूजा का खास महत्व माना गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप पूजा के दौरान देवी-देवताओं को फूल चढ़ाते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है।

जीवन में आती है खुशहाली

गुड़हल के फूल को पूजा के दौरान चढ़ाने का खास महत्व माना गया है। इस फूल का यूज खास तौर पर पूजा के दौरान होता है। ऐसी मान्यता है कि इसे चढ़ाने से घर में सदैव खुशहाली रहती है।

माता लक्ष्मी को चढ़ाए गुड़हल का फूल

मान्यता है कि अगर आप 11 शुक्रवार को मां लक्ष्मी को एक लाल गुड़हल का फूलअर्पित करेंगी, तो इससे घर में खुशहाली आती है। साथ ही शादी में आने वाली अड़चनें भी दूर होती है।

वैवाहिक जीवन में खुशहाली

अगर आपके वैवाहिक जीवन में ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं, तो गुड़हल का एक फूल चढ़ाने से वैवाहिक जिवन में खुशी आती है। साथ ही साथ इससे आपसी झगड़ों से छुटकारा मिलता है।

जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुड़हल के 2 फूल और खीर का भोग लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। ऐसा करने से जीवन में समृद्धि आती है।

मां दुर्गा को अर्पित का गुड़हल फूल

गुडहल का फूल शुक्रवार को माता दुर्गा को अर्पित करने से चमत्कारी फायदे मिलते हैं। शुक्रवार को लाल गुडहल का फूल चढ़ाने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे जीवन की समस्या में दूर होती है।

तिजोरी में रखे गुड़हल का फूल

शुक्रवार को माता दुर्गा और भगवान गणेश को 5 गुड़हल का फूल अर्पित करें। इसमें से 1 फूल घर की तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है।

धन प्राप्ति के लिए उपाय

गुड़हल के 5 फूलों को लें और उन्हें घर के मेन गेट पर रखकर ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें। इसे करने से घर की अर्थिक तंगी दूर होती है।

इस तरह गुड़हल के फूल का उपाय कर आप भी घर से अर्थिक तंगी को छुटकारा पा सकते हैं। इसी तरह धर्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सपने में बार-बार सांप देखने का क्या मतलब होता है?