किसी भी टीम को रन चेज करते हुए देखना एक बेहद रोमांचक अनुभव होता हैं। आइए जानते हैं भारत द्वारा वनडे में चेज किए गए 6 सबसे बड़े रन चेज के बारे में।
भारत ने कई बार बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया हैं।
2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रनों का पीछा करते हुए भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए थे। इस मैच में रोहित और कोहली ने शतक लगाया था।
15 जनवरी 2017 को पुणे में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में भारत ने तीन विकेट से मैच जीते था। इस मैच में केदार और विराट कोहली दोनों ही ने शतक लगाया था।
अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वनडे मैच में भारत ने 351 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।
23 जनवरी 2016 को सिडनी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भारत ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में मनीष पांडेय ने 104 रनों की विजयी पारी खेली थी।
2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 329 रनों का लक्ष्य 6 विकेट रहते हासिल किया था। कोहली ने इस मैच में निजी सर्वाधिक स्कोर 183 रन बनाया था।
लार्ड्स में साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 2 विकेट से इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड के 325 रनों के जवाब में भारत ने 8 विकेट पर 326 रन बनाया था।