Hina Khan: ट्रेडिशनल लुक को हॉट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ती हिना खान


By Ekta Sharma2022-11-05, 17:19 ISTnaidunia.com

हिना का स्टाइलिश लुक

अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर हिना अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उनके एथनिक और ट्रेडिशनल लुक हमेशा देखने लायक होते हैं।

शानदार होते हैं ट्रेडिशनल लुक्स

हिना खान साड़ी लुक हो या लहंगा लुक वे हर लुक को हॉट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वे सभी लुक में काफी स्टनिंग लगती हैं।

हिना का एथनिक लव

हिना के एथनिक आउटफिट से हर कोई इंस्पायर होता है। वे अपने फोटोज में भी काफी शानदार पोज देती हैं।

शरारा सूट में हिना

वहीं हिना ने हाल ही में शरारा सूट में कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

वायरल हुई फोटोज

हिना खान जब भी अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, वे तुरंत वायरल हो जाती हैं। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

Palak Muchhal: शुरू हुई पलक मुछाल की शादी की रस्में, देखिए अनदेखी तस्वीरें