Hina Khan: बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप की खबरों पर हिना खान ने कही ये बात


By Ekta Sharma19, Dec 2022 06:14 PMnaidunia.com

हिना का ब्रेकअप

बाॅयफ्रेंड राॅकी जायसवाल से ब्रेकअप की खबरों पर हिना खान ने काफी समय इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। खबरें हैं कि हिना और रॉकी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है।

राॅकी जायसवाल के साथ रिलेशन

हिना खान और राॅकी जायसवाल काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। कुछ समय पहले कपल के ब्रेकअप की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था। हिना ने इस बारे में खुलकर बात की है।

हिना ने कही ये बात

हिना ने कहा कुछ आर्टिकल्स में हमारे ब्रेकअप को लेकर अफवाह उड़ी थी। पर ऐसा कुछ नहीं है। ऊपर वाले की मुझ पर दया है। मैं अपनी लव लाइफ को लेकर बहुत खुश हूं।

पोस्ट से ब्रेकअप का अंदाजा

हालांकि मुझे पता था कि ऐसा होगा क्योंकि जब हम मैसेजेस के साथ अपने दोस्तों से बात करते हैं तो कई बार प्रमोशनल मैसेज को भी सच समझकर डर जाते हैं।

हिना के ब्रेकअप की अफवाह

मेरी एक पोस्ट को देखकर मुझे कई सारे मैसेज आने लगे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या सब ठीक है या नहीं। मगर असलियत में ऐसा कुछ नहीं है, सब ठीक है।

Avneet Kaur: अवनीत कौर ने दिखाया अपना ट्रेडिशनल हाॅट लुक, देखिए तस्वीरें