Hina Khan: बाॅलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती हैं हिना खान की अदाएं


By Ekta Sharma26, Sep 2022 01:49 PMnaidunia.com

हिना की दिलकश अदाएं

हिना ने बहुत कम समय में ही घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। वे जब भी पर्दे पर आती लोग नजरें नहीं हटा पाते थे।

बेहतरीन एक्ट्रेस हिना खान

हिना के चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद है। लोग उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनकी दिलकश अदाओं के भी दिवाने हैं।

हिना के बोल्ड फोटोशूट

हिना बोल्डनेस के मामले में भी किसी से कम नहीं है। वे अपने फैंस के लिए अपना सिजलिंग लुक शेयर करती रहती हैं।

नैचुरल ब्यूटी हिना

हिना को अक्सर बिना मेकअप के देखा गया है। हिना को सिंपल और नैचुरल लुक रखना ही पसंद है।

हिना का वर्कफ्रंट

हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस समय कुछ वेबसीरीज और म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही हैं।

Nia Sharma: टीवी की संस्कारी बहू निया शर्मा का हाॅट लुक