हिंदू नववर्ष 22 मार्च से शुरू, जानिए हिंदू कैलेंडर की खास बातें
By Arbaaj2023-03-18, 12:55 ISTnaidunia.com
हिंदू नववर्ष
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से होती हैं लेकिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास होती हैं।
22 मार्च
इस वर्ष हिंदू कैलेंडर के नए साल साल की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है, जो हिंदू विक्रम संवत 2080 होगा।
कैसे हुई शुरुआत
हिंदू नववर्ष की शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने की थी।विक्रम संवत शुरू होते ही विक्रमादित्य ने अपनी प्रजा को सभी कर्जों से मुक्त कर दिया था।
सृष्टि की रचना
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि ब्रह्मा जी ने चैत्र मास में ही सृष्टि की रचना करना आरंभ किया था।
मां दुर्गा चैत्र
नवरात्रि के दिन ही मां दुर्गा ने महिषासुर से युद्ध करना शुरू किया था, जो चैत्र नवरात्रि के नवमी तिथि को समाप्त हुआ था।
12 माह
हिंदू कैलेंडर के अनुसार 12 माह होते हैं। इन्हें चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन मास के नाम से जानते हैं।
सतयुग का आरंभ
ऐसा माना जाता है कि चैत्र मास में सतयुग का आरंभ हुआ था। सतयुग सृष्टि का पहला युग माना जाता हैं।
धर्म और आध्यातम से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Parenting Tips: बच्चों के सामने ये गलतियां कभी न करें माता-पिता