Holi 2023: होली के रंगों से नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम, करें ये घरेलू उपाय


By Shailendra Kumar2023-03-02, 21:29 ISTnaidunia.com

रंगों का त्योहार

इस साल रंगों का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। यह त्योहार रंग और गुलाल के साथ मनाया जाता है।

त्वचा को नुकसान

घटिया क्वालिटी के रंगों से त्वचा को नुकसान हो सकता है। इससे राहत के लिए ये घरेलू उपाय अपनाएं।

नारियल का तेल

होली खेलने से पहले अपनी पूरी स्किन पर नारियल का तेल लगा लें। इससे केमिकल का असर नहीं होगा।

एलोवेरा

होली खेलने से पहले त्वचा पर एलोवेरा जेल लगा लें। इसमें मौजूद एंटी बैक्‍टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं।

घी

होली खेलने के बाद त्वचा पर जलन महसूस हो, तो उसे धोकर वहां गाय का घी लगाएं और हल्की मालिश करें।

दही

रंगों की एलर्जी से बचने के लिए दही का इस्तेमाल करें। प्रभावित स्थान पर दही लगाकर थोड़ी देर बाद धो लें।

बेसन

रंग खेलने के बाद अच्छी तरह नहाएं। फिर पानी और बेसन का घोल पूरे शरीर पर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें।

Auto: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन लॉन्च, जानिए खासियत