होली के दिन कौन से टोटके करने चाहिए?


By Ayushi Singh12, Mar 2025 11:20 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है और इस दिन कुछ उपायों को करने से लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि होली के दिन कौन सा टोटका करना चाहिए-

शिवलिंग पर पान का पत्ता चढ़ाएं

अगर विवाह में बाधा आ रही है तो होली के दिन शिवलिंग पर एक पान के पत्ते पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ को अर्पित करें और मुड़कर न देखें।

दूर होती है बुरी नजर

बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ,अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बनाए और उसे घर के मुख्य द्वार पर लटकाएं। ऐसा करने से बुरी नजर से बच सकते हैं।

सूखा नारियल डालें

होलिका की अग्नि में सूखा नारियल डालने से नौकरी में आ रही सारी समस्या दूर होती है और इससे सफलता भी मिलती है।

दीपक जलाएं

होली के दिन शाम के तुलसी पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

होता है धन लाभ

अगर घर में धन नहीं रुक रहा या धन से संबंधित समस्या हो रही है तो एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर दुकान या व्यापार वाली जगह पर रखें।

होलिका की राख को रखें

अगर घर में सुख-शांति पाना चाहते हैं तो होलिका की राख को कागज में लपेटकर घर के किसी कोने में रखें। ऐसा करने से शांति बनी रहती है।

होली के दिन ये टोटका करने चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मनी प्लांट में लाल मिर्च डालने से क्या होता है?