Holi Tips: होली पर आपके बालों की बिगड़ न जाए खूबसूरती, ऐसे करें देखभाल


By Ravindra Soni2023-03-08, 07:35 ISTnaidunia.com

हेयर सीरम, कंडीशनर लगाएं

होली खेलने से पहले बालों में कंडीनशर या हेयर सीरम लगाकर छोड़ दें। यह बालों को धूप और रंगों के कारण होने वाले रूखेपन से बचाता है।

नारियल का तेल लगाएं

होली पार्टी में जाने से पहले आपको बालों की देखभाल करने के लिए नारियल के तेल से करीब 10 से 15 मिनट तक चम्पी करनी चाहिए।

हेयर मास्क लगाएं

बालों को रंगों के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए आप होली खेलने से पहले नींबू और जैतून के तेल का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इससे आपके बालों की सुरक्षा होगी।

सरसों का तेल

आप होली खेलने के लगभग आधा घंटा पहले अपने बालों में सरसों के तेल की मालिश कर लें। इससे रंग-गुलाल आपके बालों में नहीं चिपकेंगे। बाल धोने में आसानी होगी।

बाल बांधकर रखें

होली में बालों को खोलकर बिल्कुल न रखें। खुले बालों में रंग-गुलाल अंदर तक और ज्यादा मात्रा में जाएगा, जिसे छुड़ाने में मुश्किल होगी। पोनीटेल या चोटी बना लें।

टोपी या स्कार्फ पहनें

बालों को रंगों के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए स्कार्फ या कैप पहनकर होली खेलना बेहतर है। इससे बालों की सुरक्षा होगी।

Diabetes: दूध में मिलाकर इन मसालों का करें सेवन, जल्द कंट्रोल होगा ब्लड शुगर