होली में रंग लगाए जाते हैं और गुलाल उड़ाया जाता है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा और बालों पर पड़ता है। ऐसे में त्वचा व बालों की विशेष देखभाल जरूरी है।
आजकल रंग-गुलाल में केमिकल का इस्तेमाल होता है। जिद्दी रंग आसानी से नहीं छूटते। इसलिए बेहतर है कि होली खेलने से पहले त्वचा व बालों में तेल लगा लें। रंग छुड़ाने में आसानी होगी।
होली खेलने के दौरान रंगों के इस्तेमाल के साथ सूरज की तपिश आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में आप सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें तो बेहतर है।
आप चश्मा पहनकर होली खेलने निकलें। इससे आप रंग-गुलाल की बौछार से अपनी आंखों का बचाव कर सकते हैं।
होली से पहले फेशियल कराने से आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील हो जाएगी, ऐसे में रंगों के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है। इसी तरह डाइ लगाने से बाल पहले ही केमिकल युक्त होंगे, रंगों का इस्तेमाल बालों को और नु
चेहरे को बार-बार साफ पानी से धोएं। चेहरे पर हार्ड साबुन का इस्तेमाल न करें, वरना त्वचा को नुकसान पहुंचेगा। क्लींजिग क्रीम या लोशन लगाएं। कुछ समय बाद गीले काटन वूल से धीरे-धीरे साफ करें।