Holi tips: रंगोत्सव का मजा न हो किरकिरा, ऐसे खेलें सुरक्षित होली


By Ravindra Soni07, Mar 2023 12:58 AMnaidunia.com

बाल व त्वचा की देखभाल

होली में रंग लगाए जाते हैं और गुलाल उड़ाया जाता है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा और बालों पर पड़ता है। ऐसे में त्वचा व बालों की विशेष देखभाल जरूरी है।

तेल लगाएं

आजकल रंग-गुलाल में केमिकल का इस्तेमाल होता है। जिद्दी रंग आसानी से नहीं छूटते। इसलिए बेहतर है कि होली खेलने से पहले त्वचा व बालों में तेल लगा लें। रंग छुड़ाने में आसानी होगी।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

होली खेलने के दौरान रंगों के इस्तेमाल के साथ सूरज की तपिश आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में आप सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें तो बेहतर है।

चश्मा पहनें

आप चश्मा पहनकर होली खेलने निकलें। इससे आप रंग-गुलाल की बौछार से अपनी आंखों का बचाव कर सकते हैं।

फेशियल व हेयर डाई से बचें

होली से पहले फेशियल कराने से आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील हो जाएगी, ऐसे में रंगों के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है। इसी तरह डाइ लगाने से बाल पहले ही केमिकल युक्त होंगे, रंगों का इस्तेमाल बालों को और नु

ऐसे छुड़ाएं रंग

चेहरे को बार-बार साफ पानी से धोएं। चेहरे पर हार्ड साबुन का इस्तेमाल न करें, वरना त्वचा को नुकसान पहुंचेगा। क्लींजिग क्रीम या लोशन लगाएं। कुछ समय बाद गीले काटन वूल से धीरे-धीरे साफ करें।

Women's Day 2023: महिलाओं के योगदान की सराहना का दिन, दें ये खास गिफ्ट