गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये 5 होममेड फेस पैक


By Shradha Upadhyay2023-03-12, 00:47 ISTnaidunia.com

समर सीजन

गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में हमे अपनी सेहत के साथ स्किन का भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है।

घरेलू नुस्खे

ऐसे में हमे बाजारों में मिलने वाले कैमिकल युक्त स्किन प्रोडक्ट की बजाय घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए।

होम मेड फेस पैक

आज हम आपको समर्स के लिए कुछ होम मेड फेस पैक बताएंगे। जिनके इस्तेमाल से आप अपने स्किन की देखभाल कर सकते हैं।

केला - दही

फेस पैक केले में दही को मिक्स करके लगाने से स्किन बेहद सॉफ्ट और ग्लोइंग होने लगती है। यह फेस पैक गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट करने का भी काम करता है।

टमाटर फेस पैक

गर्मियों में टमाटर का गूदा, नींबू और दही को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे फेस पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। ये फेस पैक चेहरे पर क्लींजर का काम करता है।

खीरे का फेस पैक

खीरा, ओट्स और शहद मिलाकर इस एक मिश्रण बना लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं। ये स्किन को मॉइस्चराइज और एंटी एजिंग का काम करता है।

संतरे की छिलके

समर सीजन में संतरे के छिलके और उसमे गुलाबजल, शहद मिलाकर इसको फेस पर लगाने से टेनिंग की समस्या खत्म होती है।

नींबू और पुदीना

गर्मियों में नींबू और पुदीने का कूल फेस पैक भी आप यूज कर सकती हैं। इसके लिए कुछ नींबू की बुँदे उसमे गुलाबजल और पुदीने की क्रश पत्तियां मिलाकर लगाएं।

लाइफस्टाइल से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

चुकंदर जूस से मिलते हैं ये 5 फायदे