सभी लड़कियों की पहली चाहत होती है कि उनके बाल कमर तक हो। बालों से खूबसूरती में चार-चांद लगते हैं इसलिए बालों को लंबा रखना चाहते है।
बालों को लंबा करने के लिए आप किसी दवा का सेवन नहीं बल्कि घरेलू उपायों को करना होगा। घरेलू उपाय बालों में जान डाल सकते है।
बालों के लिए प्याज का रस काफी बेहतर होता है। बालों में प्याज का रस लगाने से बालों के जड़ों को पोषण मिलता है।
रूखे और बेजान बालों को घना करने के लिए रोजाना बालों में एलोवेरा जेल को लगाएं। एलोवेरा जेल लगाने से बाल घने होने लगते है।
नारियल तेल और प्याज के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे बालों में हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाएं। इसको लगाने से बालों को मजबूती मिलती है।
बालों के लिए अरंडी का तेल रामबाण माना जाता है। बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए रोजाना अरंडी का तेल लगाएं।
एक कटोरी में नारियल का तेल और 2 चम्मच पीसा हुआ मेथी का दाना मिलाकर बालों में लगाएं। इस उपाय को करने से भी बाल घने होते है।