नेचुरल पिंक लिप्स के आसान घरेलू टिप्स


By Akanksha Jain2023-02-09, 13:30 ISTnaidunia.com

पिंक लिप्स

नेचुरल पिंक लिप्स की चाहत हर किसी को होती है। अगर आप भी अपने लिप्स को पिंक रखना चाहते हैं तो ये घरेलू टिप्स फॉलो करें।

लिप बाम

सर्दियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में अपने लिप्स को फटने से बचाने के लिए अच्छी कम्पनी की लिप बाम जरुर लगाए।

दूध और हल्दी

अपने लिप्स को पिंक बनाने के लिए हल्दी और दूध का पेस्ट बना कर लिप्स पर अप्लाई करें और कुछ समय बाद इसे पोछ लें।

चुकंदर का इस्तेमाल

चुकंदर से भी आप अपने लिप्स की देखभाल कर सकते हैं। चुकंदर, शिया बटर और जैतून के तेल को मिलाकर लिप्स पर लगाए।

गुलाब से पिंक

गुलाब की पंखुड़ियों को सुखा लें और फिर इसे पीस लें। पीसने के बाद इसमें ग्लिसरीन और दूध मिलाए और लिप्स पर लगाए।

शहद और शक्कर

लिप्स को साफ रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। शहद और शक्कर से अपने लिप्स पर स्क्रब करें। इसके बाद लिप्स पर बाम लगाए।

अनार के बीज

अनार के बीज को सुखाकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसमें ठंडी मलाई मिलाकर लिप्स पर अप्लाई करें।

लिप्स का रखें ध्यान

बाहर की धूल मिट्टी से लिप्स ड्राई हो जाते हैं और काले पड़ने लगते हैं। अपने लिप्स को पिंक बनाए रखने के लिए ये टिप्स फॉलो करें।

हेल्थ से जुड़ी जानकारियों के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

हुमा कुरैशी साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत