बालों को सिल्की कैसे बनाएं?


By Arbaaj28, Nov 2023 01:05 PMnaidunia.com

बाल

आमतौर पर देखा जाता है कि बालों से जुड़ी समस्याओं के कारण महिलाएं काफी परेशान रहती है। इन्हीं में से एक समस्या है सिल्की बालों को न होना।

पोषण और खानपान

बालों के सिल्की न होने के पीछे खानपान और सही पोषण न मिल पाना भी कारण हो सकता है। इस वजह से भी बाल सिल्की नहीं रहते है।

कैसे करें सिल्की?

अगर आपको बालों को सिल्की करना है, तो उसके लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद लेनी पड़ेगी। इन उपायों के करने से बाल सिल्की हो सकते है।

ऑयलिंग करें

बालों को मजबूत और सिल्की बनाने के लिए रोजाना बालों की अच्छे से ऑयलिंग करें। ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है।

दही और अंडा

दोनों ही पोषक तत्व से प्रचुर होते है। ऐसे में दोनों को मिक्स करके बालों में लगाएं। बालों को सिल्की बनाने से साथ ही बालों को टूटने से भी बचता है।

एलोवेरा लगाएं

त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा का मास्क बनाकर बालों में 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर उसको साफ पानी से धो लें।

कॉफी लगाएं

बालों को ठंडे पानी से धो लें और बनी कॉफी को बालों में कम से कम 10-15 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद साफ पानी से धो लें। कॉफी बालों को मुलायम बनाने में मददगार होता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आंखों से दिख रहा है धुंधला, खाएं यह स्‍पेशल शिमला मिर्च