आमतौर पर देखा जाता है कि बालों से जुड़ी समस्याओं के कारण महिलाएं काफी परेशान रहती है। इन्हीं में से एक समस्या है सिल्की बालों को न होना।
बालों के सिल्की न होने के पीछे खानपान और सही पोषण न मिल पाना भी कारण हो सकता है। इस वजह से भी बाल सिल्की नहीं रहते है।
अगर आपको बालों को सिल्की करना है, तो उसके लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद लेनी पड़ेगी। इन उपायों के करने से बाल सिल्की हो सकते है।
बालों को मजबूत और सिल्की बनाने के लिए रोजाना बालों की अच्छे से ऑयलिंग करें। ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है।
दोनों ही पोषक तत्व से प्रचुर होते है। ऐसे में दोनों को मिक्स करके बालों में लगाएं। बालों को सिल्की बनाने से साथ ही बालों को टूटने से भी बचता है।
त्वचा और बालों के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा का मास्क बनाकर बालों में 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें फिर उसको साफ पानी से धो लें।
बालों को ठंडे पानी से धो लें और बनी कॉफी को बालों में कम से कम 10-15 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद साफ पानी से धो लें। कॉफी बालों को मुलायम बनाने में मददगार होता है।