कॉकरोच से निजात पाने के आसान घरेलू उपाय


By Arbaaj01, Aug 2023 10:56 AMnaidunia.com

कॉकरोच

घर के किचनों में अक्सर देखा जाता हैं कि कॉकरोच काफी निकलते रहते है, जिस कारण काफी परेशानियां भी आती हैं।

घरेलू उपाय

आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप किचन से कॉकरोच को आसानी से भगा सकते है।

नीम

नीम का गंध कॉकरोच को पसंद नहीं आता है। ऐसे में आप किचन में नीम के पत्ते या नीम के तेल को छिड़क सकते है।

लौंग

किचन में रखा लौंग भी कॉकरोच को भगाने के लिए कारगर होता है। किचन के कोनों में कुछ लौंगों को रखने से भी कॉकरोच दूर रहते हैं।

तेजपत्ता

तेजपत्ते को मसलकर पाउडर बना लें और उसको उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच ज्यादा निकले हो।

बेकिंग सोडा

रसोई से कॉकरोचों की छुट्टी करने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ी से चीनी मिलाकर किचन में छिड़क दें। ऐसा करने से कॉकरोच किचन से कोसों दूर रहते हैं।

केरोसिन तेल

थोड़े से केरोसिन तेल को पानी में मिलाकर रसोई घर में छिड़के और फिर देखें कॉकरोच कहां गायब होते हैं।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दाढ़ी-मूंछ के बालों को काला करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय