बालों को घना बनाने के उपाय


By Arbaaj06, Oct 2024 06:02 PMnaidunia.com

अक्सर देखा जाता हैं कि खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान के कारण बाल धीरे-धीरे घने से पतले होने लगते है। पतले बाल होने से बाल झड़ने भी लगते है।

घने बाल के लिए उपाय

अगर आपके बाल पतले हो गए है और घना बनाना चाहते है, तो कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। आइए घने बाल करने वाले उपायों को जानते है।

चावल का पानी

बालों में चावल का पानी भी लगाया जा सकता है। चावल के पानी से बालों को धोने से बाल घने होते है। इसके लिए रात को पानी में चावल डालकर रख दें और सुबह छानकर बाल धोएं।

नारियल तेल

बालों को घना बनाने के लिए शैंपू करने से पहले नारियल तेल लगाएं। नारियल तेल लगाने के 2 घंटे बाद शैंपू करें।

प्याज का रस

प्याज का रस भी बालों को घना बनता है। इसके लिए हफ्ते में 2 बाल कम से कम बालों में प्याज का रस लगाएं। ऐसा करने से बाल घने और मोटे बनेंगे।

हेल्दी खाना खाएं

बालों को घना बनाने के लिए खानपान भी हेल्दी रखना चाहिए। इसलिए, डेली डाइट में मछली, अंडा, पालक, एवोकाडो, गाजर और सोयाबीन जैसी चीजों को खाएं।

नहाने के बाद कंघी न करें

अक्सर देखा जाता है कि लोग नहाने के तुरंत बाद बालों में कंघी करते है, लेकिन ऐसा न करें। ऐसा करने से भी बाल टूटने लगते है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

व्यस्त जीवन में संतुलन कैसे बनाएं?