रूखे और झड़ते बालों से के लिए घर पर बनाएं भृंगराज तेल


By Arbaaj08, Oct 2024 10:00 AMnaidunia.com

भृंगराज एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है, जिसकी तेल बालों के लिए रामबाण माना जाता है। भृंगराज का तेल घर पर भी बनाया जा सकता है।

भृंगराज तेल ऐसे बनाएं

इसका तेल बनाने के लिए एक छोटा कटोरा तिल का तेल लें और उसमें 1 मुट्ठी भृंगराज की पत्तियों को डालकर उबाल लें। जब तेल आधा हो जाएं, तो गैस बंदकर लें और तेल ठंडा होने पर बालों में लगाएं। इसको लगाने से कई फायदे मिलते हैं।

बाल बनते है हेल्दी

रात को भृंगराज का तेल बालों में लगाना गुणकारी माना जाता है। भृंगराज के तेल से बाल की जड़े मजबूत होती है, जिसके कारण बाल हेल्दी बनते है।

गंजेपन से बचाव

यदि आप गंजेपन की समस्या से जूझ रहे है, तो समय से पहले भृंगराज के तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। ऐसा करने से गंजेपन से बच सकते है।

सफेद बाल से बचाव

भृंगराज के तेल को लगाने से आपके बाल जल्द ही सफेद नहीं होंगे। अगर आपके बाल हल्के-हल्के सफेद हो रहे है, तो भृंगराज के तेल को लगाएं।

रूखें के बालों से छुटकारा

अक्सर लोगों के बाल रूखपान के शिकार हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप भृंगराज के तेल का इस्तेमाल कर सकते है।

डैंड्रफ से मिलती है निजात

बालों में डैंड्रफ की समस्याओं लोगों में अधिक देखी जा रही है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए भृंगराज का तेल रामबाण साबित हो सकता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धनिया का पानी ऐसे पीने से बाल बनेंगे मजबूत