ओपन पोर्स की समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगों में देखने को मिलती है। वैसे तो पोर्स हर स्किन टाइप के लोगों के होते हैं, हालांकि यह ऑयली स्किन के लोगों चेहरे पर ज्यादा बड़े नजर आते हैं। इसके कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।
अगर आप भी ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से ओपन पोर्स से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेस पैक को लगा सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर 30 मिनट लगाएं, फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और चेहरे पर ऑयल को कंट्रोल करता है। वहीं गुलाब चेहरे को ठंडक और ग्लोइंग बनाता है। इस फेस पैक को सप्ताह में 3 दिन लगाएं।
ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए टमाटर और बेसन का पैक लगाया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाएं, फिर चेहरे को नार्मल पानी से धो लें।
टमाटर में लाइकोपीन और एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। यह रोम छिद्र को छोटा करने और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाता है। बेसन स्किन पर ऑयल और मुंहासों को आने से रोकता है। इस पैक को सप्ताह में 4 दिन रात को सोने से पहले लगाएं।
ओपन पोर्स को सिकुड़ना के लिए दही और हल्दी का फेस पैक लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगाएं। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को लगाने से रोम छिद्र बढ़ते नहीं हैं।
ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये फेस पैक। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com