ठंड में नहीं फटेंगे होंठ, घर पर बनाएं लिप बाम


By Arbaaj30, Dec 2024 11:54 AMnaidunia.com

ठंड में होंठों का फटना आम माना जाता है। दरअसल, कम तापमान के कारण स्किन फटती है। लेकिन देखने में होंठ काफी खराब लगते है।

लिप बाम

अधिकतर लोग सर्दियों में होंठ को मुलायम रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करते है। लेकिन मार्केट में मिलने वाली लिप बाम नुकसानदेह भी हो सकती है।

घर पर बनाएं लिप बाम

मार्केट से लिप बाम खरीदने से अच्छा है कि आप घर पर ही खुद से लिप बाम बनाएं, ताकि आपकी त्वचा को भी किसी तरह का नुकसान न हो।

नारियल तेल और शहद

घर पर लिप बाम बनाने के लिए आपको महंगी चीजों की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए बस नारियल तेल और शहद की जरूरत होगी।

ऐसे बनाएं लिप बाम

1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल लें और इन्हें अच्छे से मिलाकर एक छोटे से कंटेनर में भर लें। अब लिप बाम आपका तैयार है।

रात को लगाएं लिप बाम

सर्दियों में रोजाना रात को सोने से पहले होंठों पर शहद और नारियल तेल का होममेड लिप बाम लगाएं। सुबह उठकर होंठों को पानी से साफ करें।

नहीं फटेंगे होंठ

अगर आप इस लिप बाम को नियमित रूप से लगाते हैं, तो ठंड के मौसम में भी होंठ नहीं फटेंगे। साथ ही, होंठ मुलायम रहेंगे।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शाहिद की लेडी लव मीरा राजपूत का ड्रेसिंग सेंस हैं परफेक्ट, आप भी करें ट्राई