त्वचा का ध्यान रखने के लिए होममेड सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। आज बात कर रहे हैं कि सीरम आप घर पर कैसे बना सकते हैं।
गर्मियों के दिनों में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। त्वचा का ख्याल रखने के लिए सीरम का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा से फेस सीरम बनाएं। इसके लिए एलोवेरा जेल का सीरम तैयार करके चेहरे पर लगाएं।
इसके लिए 1 बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 5 बूंद बादाम का तेल डालकर मिलाएं। इसमें आप 3 चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
गर्मियों के दिनों में आप एलोवेरा में खीरा का रस मिलाकर सीरम तैयार कर सकते हैं। इसमें 5 बूंद ऑलिव ऑयल और 5 बूंद लैवेंडर ऑयल मिक्स करें।
गर्मी शुरू होते ही ड्राई स्किन की परेशानी शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए 2 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल, 2 टेबल स्पून कच्चा दूध लें और थोड़ा नींबू का रस भी शामिल करें।
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो इसके लिए ग्रीन टी, एलोवेरा जेल और खीरा को मिक्स करके सीरम तैयार करें। बता दें कि इस सीरम का इस्तेमाल करने से आपको एक्ने और पिंपल्स की समस्या नहीं होगी।
यहां बताए गए सीरम केवल जानकारी के लिए बताए गए हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
होममेड सीरम का इस्तेमाल करके चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ