आंखों के नीचे झुर्रियों ने डाला है डेरा? ऐसे छुटकारा पाएं


By Ritesh Mishra23, Apr 2025 06:00 AMnaidunia.com

उम्र बढ़ने पर सबसे पहले आंखों के आसपास झुर्रियां और फाइन लाइंस दिखना लग जाते हैं। लेकिन कई बार यह परेशानी कुछ कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिलती है।

चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कैसे दूर करें?

अगर आप भी झुर्रियों कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही आंखों की स्किन के केयर के लिए कुछ चीजों को लगाना चाहिए।

आई क्रीम यूज़ करें

झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए रेटिनॉल, पेप्टाइड्स या हाइलूरोनिक एसिड जैसे तत्वों से बनी आई क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा और आंखों के नीचे का एरिया जवान और सुंदर नजर आता है।

मॉइश्चराइजेशन का ध्यान रखें

आंखों के नीचे के एरिया काफी पतला होता है, इस कारण यहां रूखापन जल्दी आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप मॉइश्चराइजेशन का ध्यान रखें।

धूप में चश्मा पहने

झुर्रियां और फाइन लाइन्स की परेशानी से बचने के लिए गर्मियों के दिनों में बिना चश्मे के बाहर कदम न रखें। इससे हानिकारक यूवी किरणों से बचने में मदद मिलेगी।

सनस्क्रीन लगाएं

गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। बाहर जाने से पहले डेली सनस्क्रीन लगाएं और 3-4 घंटे में इसे दोबारा लगाएं।

दही और हल्दी लगाएं

आंखों के आसपास की स्किन को झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचाने के लिए दही और हल्दी का लेप लगाएं। इससे झुर्रियां कम होती हैं।

आंखों के नीचे झुर्रियों ने डाल दिया है डेरा? ऐसे छुटकारा पाएं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

चेहरे पर पपीते का फेस पैक लगाने के 5 बेमिसाल फायदे