लौंग के अंदर कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो दांत दर्द समेत कई और तकलीफों में फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं दांत दर्द को दूर करने के लिए लौंग का इस्तेमाल कैसे करना है?
लौंग एक नेचुरल एंटीसेप्टिक होता है। दांत दर्द में इसे दांतों के बीच दबाकर रखने से दांत दर्द में आराम मिल सकता हैं।
लौंग एक प्राकृतिक पेन किलर होता है। इसके एनालजेसिक कॉम्पोनेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दांत के आस-पास की सूजन को कम करने में भी मदद करेगा।
लौंग के तेल में रूई के फाहे डुबोकर दांत के पास दबा दें। ऐसा करने से भी दांत के दर्द में आराम मिलेगा, लौंग की दो कलियां चबाने से भी दांत दर्द में राहत मिलेगी।
लौंग खाने से सिर दर्द तो दूर होता ही है साथ ही कान और हड्डियों का दर्द भी दूर होता है। दांत दर्द की वजह से शरीर में और हिस्सों में भी असहजता महसूस होती है।
सिर्फ दांत दर्द ही नहीं बल्कि गैस, अपच, पेट फूलने की समस्या आदि को कम करने में राहत मिलती है। लौंग आपकी पाचन क्रिया को बेहतर करने का काम करती है।
जोड़ो के दर्द में भी लौंग का तेल काफी फायदेमंद होता है। लौंग में मिलने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो जोड़ों को मजबूती देने का काम करती है।
कोल्ड होने पर भी लौंग बेहद फायदेमंद हो सकती है। लौंग के अंदर मिलने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण श्वसन तंत्र भी साफ होता है।