हर किसी को खूबसूरत और अच्छे नाखून चाहिए होते है, लेकिन अक्सर नाखून पीले होने के बाद दिखने में खराब लगते है।
आइए जानते हैं कि नाखूनों के पीलेपन से निजात पाने के लिए किन घरेलू उपायों को आजमाएं जा सकता है।
नींबू के रस से आसानी से नाखूनों पर लगे पीलेपन को खत्म किया जा सकता है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर उस पानी में नाखून को 10-15 तक रखें।
जिस तरह टूथपेस्ट दांतों को चमकता है उसी तरह नाखून के पीलेपन को हटाया जा सकता है। टूथपेस्ट को नाखून पर लगाकर नाखून से नाखून को थोड़ी देर तक रगड़े। ऐसा करने से नाखून का पीलापन दूर होता है।
बेकिंग सोडा में नींबू की कुछ बूंदों को मिलाकर उसमें नाखून को रखें। लगभग 5-7 मिनट के बाद नाखून को पानी से निकालकर पानी से धो लें।
एक कटोरे गुनगुने पानी में संतरे का रस मिलाकर उसमें अपने पीले नाखून को 10 मिनट तक रखें। ऐसा लगभग 10-15 दिनों तक रोजाना करें।