दिन के इस समय घर में आती हैं मां लक्ष्‍मी, देती हैं अपार धन


By Shivansh Shekhar17, Apr 2024 04:30 PMnaidunia.com

मां लक्ष्मी की महानता

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। जिस घर में उनका आगमन होता है वो घर धन और संपत्ति से भर जाता है। इनकी पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है।

कहां करती हैं निवास?

मां लक्ष्मी का निवास हमेशा उस स्थान पर होता है जहां साफ सफाई हो और शांति रहती हो। ऐसा होने पर घर के लोगों में प्रेम भी बना हुआ रहता है।

न रखें गंदगी

साथ ही गंदगी वाली जगह पर कभी भी मां लक्ष्मी के चरण नहीं पड़ते हैं। जिन घरों में गंदगी होती है वहां गृह क्लेश, लड़ाई झगड़े होते हैं।

कब आती हैं मां लक्ष्मी?

आज हम आपको बताएंगे की मां लक्ष्मी के चरण घर में किस समय पड़ता है। किस समय पूजा करने से धन की देवी अपार धन देने लगती हैं?

इस समय आएंगी

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक घर में मां लक्ष्मी के चरण 7 से 9 बजे के बीच पड़ता है। इस समय मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती हैं।

हो जाते हैं मालामाल

यही समय होता है जब आप मां लक्ष्मी की विधिवत पूजन करते हैं तो आप धन धान्य से युक्त हो जाएंगे और कभी आप गरीबी वाले दिन नहीं देखेंगे।

घी का दीपक जलाएं

यदि आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी के चरण आपके घर पड़े, तो उसके लिए घी का दीपक शाम के 7 से 9 के बीच में अवश्य जलाना शुरू कर दें।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जल्द लखपति बनेंगे 3 राशि वाले, फिर होगा शनि का नक्षत्र परिर्वतन