गूगल सर्च इंजन आज के समय में एक बहुत बड़ा सर्चिंग सोर्स है। गूगल पर हर पल करोड़ों लोग कुछ ना कुछ सर्च करते ही रहते हैं।
गूगल अपनी सर्विस देने के बदले किसी से भी कुछ पैसा नहीं लेता है। इसके साथ ही गूगल की लगभग जो सर्विस है वो मुफ्त में मिलती है।
गूगल अपनी कई सुविधाएं पेड भी देता है। इसके लिए यह ग्राहकों से पैसे भी लेता है, जिससे गूगल को काफी सारे पैसे भी मिलते हैं।
हालांकि, गूगल क्लाउड सर्विसेज, हार्डवेयर और प्रीमियम कंटेंट जैसी सर्विस ग्राहकों को देकर काफी पैसे कमाता है।
निधि स्टॉक एक्सचेंज ने एक डाटा रिलीज किया है जिसमें गूगल की कमाई का रास्ता पता चला है कि कहां से वो कमाता है।
आपको यह जानकारी दे दें कि गूगल सबसे ज्यादा पैसे की कमाई एडवरटाइजिंग सर्च से करता है। इससे उसे काफी पैसे मिलते हैं।
बताए गए एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल हर मिनट में करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई करता है। यह आंकड़ा काफी ज्यादा है।
एक रिपोर्ट के अंदर इस बात का खुलासा किया गया है कि गूगल की कमाई में सबसे अधिक हिस्सेदारी गूगल सर्च की हो रही है।