छठ पूजा में खरना कैसे किया जाता है?


By Ayushi Singh06, Nov 2024 07:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस व्रत को करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं कि छठ पूजा में खरना कैसे किया जाता है-

खरना की परंपरा

छठ के दूसरे दिन खरना की परंपरा निभाई जाती है। इस बार 6 नवंबर 2024 यानी  बुधवार को खरना किया जाएगा।

करते हैं मीठा भोजन

इस दिन व्रत करने वाले लोग मीठा भोजन करते हैं और इसके बाद 36 घंटे तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करते हैं।

मिट्टी के चूल्हे

इस दिन व्रती महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती है और केले के पत्ते पर खाती है। 

रोटी और खीर

इस दिन रोटी के साथ गुड़ से बनी खीर खाने का रिवाज है और केले खाने का भी विधान है।

खरना की खीर

खरना की खीर तब बनती है जब आसपास कोई शोर न हो और व्रती महिला इस खीर तब खाने बैठती है जब कोई आसपास न हो।

प्रसाद के रूप में जाता है बांटा

इस खीर को परिवार में प्रसाद के रूप में बांटा जाता है और इस दिन व्रती पूजा घर में ही सोती है।

इस प्रकार से छठ पूजा में खरना किया जाता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

आईब्रो का आपस में मिला हुआ होना क्या दर्शाता है?