हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस व्रत को करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं कि छठ पूजा में खरना कैसे किया जाता है-
छठ के दूसरे दिन खरना की परंपरा निभाई जाती है। इस बार 6 नवंबर 2024 यानी बुधवार को खरना किया जाएगा।
इस दिन व्रत करने वाले लोग मीठा भोजन करते हैं और इसके बाद 36 घंटे तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करते हैं।
इस दिन व्रती महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती है और केले के पत्ते पर खाती है।
इस दिन रोटी के साथ गुड़ से बनी खीर खाने का रिवाज है और केले खाने का भी विधान है।
खरना की खीर तब बनती है जब आसपास कोई शोर न हो और व्रती महिला इस खीर तब खाने बैठती है जब कोई आसपास न हो।
इस खीर को परिवार में प्रसाद के रूप में बांटा जाता है और इस दिन व्रती पूजा घर में ही सोती है।
इस प्रकार से छठ पूजा में खरना किया जाता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM