अपराजिता का फूल कैसे चढ़ाया जाता है?


By Ayushi Singh14, Jan 2025 03:45 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में अपराजिता के फूल का विशेष महत्व है और यह फूल भगवान शिव को बेहद प्रिय है। आइए जानते हैं कि अपराजिता का फूल कैसे चढ़ाया जाता है-

अपराजिता का फूल किन भगवान को चढ़ा सकते हैं?

अपराजिता का फूल भगवान शिव, विष्णु और माता दुर्गा को चढ़ाया जाता है और इसे विष्णुप्रिया भी कहा जाता है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं

ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर तीन अपराजिता का फूल चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

हनुमान जी के चरणों में चढ़ाएं

शनिवार के दिन हनुमान जी के चरणों में अपराजिता का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे उनकी कृपा प्रापत होती है और मनोकामना भी पूरी होती है।

मां दुर्गा को चढ़ाएं

बुधवार के दिन मां दुर्गा को 10 अपराजिता का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और उन्हें यह फूल बेहद प्रिय है।

जल में प्रवाहित करें

कहा जाता है कि शनिवार के दिन बहते हुए जल में दो अपराजिता का फूल प्रवाहित करने से धन की कमी दूर होती है।

घर में लगाएं

वास्तु के अनुसार, अपराजिता का फूल घर के ईशान कोण में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इन प्रकारों से अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाने से क्या होता है?