हिंदू धर्म में अपराजिता के फूल का विशेष महत्व है और यह फूल भगवान शिव को बेहद प्रिय है। आइए जानते हैं कि अपराजिता का फूल कैसे चढ़ाया जाता है-
अपराजिता का फूल भगवान शिव, विष्णु और माता दुर्गा को चढ़ाया जाता है और इसे विष्णुप्रिया भी कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर तीन अपराजिता का फूल चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
शनिवार के दिन हनुमान जी के चरणों में अपराजिता का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे उनकी कृपा प्रापत होती है और मनोकामना भी पूरी होती है।
बुधवार के दिन मां दुर्गा को 10 अपराजिता का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और उन्हें यह फूल बेहद प्रिय है।
कहा जाता है कि शनिवार के दिन बहते हुए जल में दो अपराजिता का फूल प्रवाहित करने से धन की कमी दूर होती है।
वास्तु के अनुसार, अपराजिता का फूल घर के ईशान कोण में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इन प्रकारों से अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM