महाकुंभ में कितने स्नान करना जरूरी होता है?


By Ayushi Singh17, Dec 2024 07:00 AMnaidunia.com

2025 में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है और इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। आइए जानते हैं कि महाकुंभ में कितने स्नान करना जरूरी होता है-

कब लगता है महाकुंभ

गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर लगने वाला महाकुंभ 12 साल में एक बार लगता है और महाकुंभ में स्नान का विशेष महत्व है।

कितने स्नान करना जरूरी होता है?

महाकुंभ में स्नान की 6 तिथियां है, जिसमें से किसी पर भी स्नान कर सकते हैं या सारी तिथियों पर भी कर सकते हैं।

मिटते हैं पाप

ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस महाकुंभ स्नान करता है उसके जीवन से सारे पाप मिट जाते हैं और सुखी जीवन जीता है।

कब है महाकुंभ?

इस बार महाकुंभ 13 जनवरी सोमवार से शुरु हो रहा है और जिसका समापन 26 फरवरी बुधवार को होगा।

मोक्ष की प्राप्ति

ऐसा माना जाता है कि हर किसी को महाकुंभ में स्नान करना चाहिए। इससे इंसान को जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है।

बन रहा है शुभ संयोग

इस महाकुंभ को दौरान पौष पूर्णिमा पड़ रहा है और सोमवार का दिन भी है। इस दिन दान और स्नान करना शुभ माना जाता है।

महाकुंभ में 6 स्नान करना जरूरी होता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तकिए के नीचे चाकू रखकर सोने से क्या होता है?