Sawan 2024: इस साल पड़ेंगे कुल 5 सावन सोमवार, जल्‍द नोट करें तिथि


By Ayushi Singh27, Jun 2024 03:00 PMnaidunia.com

सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है और इस महीने सच्चे मन से शिव जी की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन के महीने में आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। आइए जानते है कि कुल 5 सावन सोमवार क्या तिथि है-

2024 में सावन कब से शुरू है?

इस साल सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई को शुरु हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर होगा।

सावन का पहला सोमवार

22 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव को खुश करने से लिए दूध, बेलपत्र और धतुरा चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें।

सावन का दूसरा सोमवार

29 जुलाई को दूसरा सोमवार पड़ रहा है। इस दिन शिवलिंग पर गंगाजल या कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें।

सावन का तीसरा सोमवार

5 अगस्त को तीसरा सोमवार पड़ रहा है। इस दिन शिव जी की पूजा का संकल्प लें और किसी शिव मंदिर में जाकर या घर में शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।

सावन का चौथा सोमवार

12 अगस्त को चौथा सोमवार पड़ रहा है। इस दिन शिवलिंग पर घी अर्पित करना चाहिए। इसके बाद शुद्ध जल या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।

सावन का पांचवा सोमवार

19 अगस्त को पांचवा सोमवार पड़ रहा है। इस दिन शाम के समय में शिव जी और मां पार्वती की आरती करें। साथ ही, आरती के समय 'ॐ गौरी शंकराय नमः' और 'ॐ पार्वतीपतये नमः' का एक माला जाप करें।

सावन शिवरात्रि 2024

सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया जाता है। इस बार शिवरात्रि 2 अगस्त को मनाई जाएगी और यह 3 अगस्त को समाप्त होगी। इस दिन शिव जी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं।

यह कुल 5 सावन सोमवार की तिथियां है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तुलसी के किन नियमों का पालन करने से अपार धन मिलेगा?