खरमास साल में कितनी बार आता है?


By Ayushi Singh06, Dec 2024 01:29 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है और इस अवधि में पूजा पाठ करना अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं कि खरमास साल में कितनी बार आता है-

दो बार

साल में खरमास दो बार आता है। पहला खरमास तब लगता है जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं। यह अवधि मार्च से अप्रैल में होती है।

दूसरा खरमास

वहीं, दूसरी ओर खरमास दिसंबर से जनवरी में लगता है और इस दौरान गुरु की राशि धनु में होते हैं।

नहीं होते हैं मांगलिक काम

खरमास के दिनों में मांगलिक काम करने की मनाही होती है और यह अवधि पूर्ण एक महीने तक चलती है।

नहीं खरीदते नए कपड़े

इन दिनों नए कपड़े नहीं खरीदे जाते हैं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दान करें

खरमास के दिनों में दान करना अच्छा माना जाता है और इससे कई शुभ परिणाम भी मिलते हैं।

भगवान शिव की पूजा करें

खरमास के दिनों में भगवान शिव की कृपा प्रापत होती है और ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

खरमास साल में दो बार आता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दिसंबर में इन 3 राशियों को हो सकता है नुकसान