धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में कितनी काली मिर्च रखें?


By Ayushi Singh23, Apr 2025 12:30 PMnaidunia.com

व्यक्ति धन लाभ के लिए कई तरह के उपायों को अपनाता है, जिससे उसकी पैसों की तिजोरी भरी रहें। आइए जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में कितनी काली मिर्च रखें-

सात काली मिर्च रखें

धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में सात काली मिर्च रखें और साथ में 1 का सिक्का भी रखें। ऐसा करने से धन से संबंधित लाभ होता है।

धन बचत के लिए

अगर जीवन में धन व्यर्थ हो रहा है तो इससे बचने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर पर घुमाएं और घर से दूर जाकर किसी चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से धन हानि से बचाव होता है।

आर्थिक स्थिति होती है बेहतर

अगर घर की आर्थिक स्थिति बेकार चल रही है तो थोड़ी सी काली मिर्च लेकर उसे दीपक में रखकर जलाने के बाद घर के किसी कोने में रखें। इस उपायों को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

दूर होती है धन की कमी

इस उपायों को करने से धन से संबंधित समस्या दूर होती है और इससे धन लाभ के योग बनते है। साथ ही, लाभ प्राप्त होता है।

धन-धान्य का भरा रहता है भंडार

काली मिर्च की पोटली बनाकर तिजोरी में रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे कई लाभ मिलते हैं।

दूर होती है धन की समस्या

तिजोरी में काली मिर्च रखने से जीवन में चल रही धन की समस्या दूर होती है और इससे धन में वृदि भी होती है।

धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में सात काली मिर्च रखें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पीपल पेड़ के नीचे शिवलिंग रखने से क्या होता है?