व्यक्ति धन लाभ के लिए कई तरह के उपायों को अपनाता है, जिससे उसकी पैसों की तिजोरी भरी रहें। आइए जानते हैं कि धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में कितनी काली मिर्च रखें-
धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में सात काली मिर्च रखें और साथ में 1 का सिक्का भी रखें। ऐसा करने से धन से संबंधित लाभ होता है।
अगर जीवन में धन व्यर्थ हो रहा है तो इससे बचने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर पर घुमाएं और घर से दूर जाकर किसी चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से धन हानि से बचाव होता है।
अगर घर की आर्थिक स्थिति बेकार चल रही है तो थोड़ी सी काली मिर्च लेकर उसे दीपक में रखकर जलाने के बाद घर के किसी कोने में रखें। इस उपायों को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
इस उपायों को करने से धन से संबंधित समस्या दूर होती है और इससे धन लाभ के योग बनते है। साथ ही, लाभ प्राप्त होता है।
काली मिर्च की पोटली बनाकर तिजोरी में रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे कई लाभ मिलते हैं।
तिजोरी में काली मिर्च रखने से जीवन में चल रही धन की समस्या दूर होती है और इससे धन में वृदि भी होती है।
धन प्राप्ति के लिए तिजोरी में सात काली मिर्च रखें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM