ठंड में कितना पानी पीना चाहिए?


By Arbaaj10, Dec 2024 11:59 AMnaidunia.com

ठंड के मौसम में प्यास कम लगती है, लेकिन पानी शरीर के लिए जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि ठंड में कितना पानी पीना चाहिए?

शरीर और पानी

शरीर को दुरुस्त रखने में पानी की अहम भूमिका होती है। पानी की कमी शरीर में होने से चक्कर आना या स्किन ड्राई हो सकती है।

3-4 लीटर पिएं पानी

ठंड के मौसम में 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए। गिलास से पानी पीते है, तो ठंड में 7-8 गिलास पानी रोजाना पीना चाहिए।

बैठकर पिएं पानी

मौसम कोई भी हो लेकिन पानी खड़े होकर नहीं पीना चाहिए। पानी को हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए। बैठकर पानी पीने से सेहत को फायदा मिलता है।

जल्दबाजी में न पिएं पानी

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग जल्दबाजी में पानी पीते हैं, लेकिन ऐसा करने से परहेज करना चाहिए। पानी को घूंट-घूंट कर पीना चाहिए।

हल्का गर्म पानी पिएं

ठंड के मौसम में ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए वरना सर्दी-खांसी हो सकती है। पानी को हल्का गुनगुना करके पिएं।

मिलेंगे फायदे

ठंडा में 3-4 लीटर पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। साथ ही, आपकी स्किन भी ग्लोइंग बनी रहेगी।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ठंड में ये 3 लोग भूलकर न खाएं अमरूद